विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, September 18, 2023

विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न

तिंदवारी/बांदा, के एस दुबे । काली देवी मंदिर प्रांगण में तिंदवारी के समस्त शहरी व ग्रामीणों द्वारा विश्वकर्मा पूजन महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामप्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि नवयुवा पीढ़ी ही समाज को नई दिशा दे सकती है डा अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा भगवान निर्माण के सृजन करता है जिन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए आश्रय की व्यवस्था की है इसलिए समाज के सभी वर्गों को विश्वकर्मा भगवान की पूजा करनी चाहिए इस अवसर पर सरस्वती बाल मंदिर के प्रधानाचार्य श्रवण कुमार ने कहा कि


शिक्षा ही समाज को मुख्यधारा से जोड़ सकती है इसलिए सर्वांगीण विकास के लिए अधिक से अधिक उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहिए डा लोकनाथ विश्वकर्मा ने कहा की समाज की एक जुटता से ही राजनैतिक भागीदारी ली जा सकती है। डा पुष्पेंद्र से समाज के लिए हर संभव मदद दिलाने का आश्वाशन दिया कल्लू विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में रज्जू विश्वकर्मा, सरदार विश्वकर्मा, नंदकिशोर, अमरपाल, वीरेंद्र मिश्र, राकेश तिवारी गंगाविष्णु, राजू , राजा सत्यम, मानव लोग शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages