फतेहपुर, मो. शमशाद । वर्ष 2016 में आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में शहीद 16 जवानों को आज शाम छह बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें सभी आजीवन सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी लोगों ने उरी शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे लगाये।
![]() |
| शास्त्री चौक के समीप कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग। |
इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य स्मिता सिंह, मोहन ज्योति, दिलीप कुमार, डॉ विवेक, संजय सिन्हा, आजीवन सदस्य सुरेश श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, प्रशांत पाटिल, चेतन यादव, सुरेश चंद्र, मनीष कुमार, अंगद सिंह, शोभाराम तिवारी, आचार्य रामनारायण, अनुज कुमार श्रीवास्तव, प्रशांत चतुर्वेदी सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment