कौशल किशोर मंदिर में जुटे हजारों की संख्या में श्रद्धालु
बिलगांव, के एस दुबे । ग्राम बिलगांव में हर वर्ष की इस वर्ष भी भाद्र माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को गांव के प्राचीन मंदिर श्री कौशल किशोर से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकली गई श्रद्धालु भक्तों ने जगह-जगह पर फूल डोल विमान को रोककर बाल गोपाल की पूजा अर्चना कर पुंड लाभ अर्जित किया इस दौरान कीर्तन भजन के कलाकारों ने विमान यात्रा में राधे राधे रटो चले आएंगे बिहारी के संकीर्तन के साथ विभिन्न भक्ति गीतों के साथ भक्ति के रस धारा में डूबे रहे बि लगांव में आज बुधवार को पंचमी के दिन माधव थोक मोहल्ला स्थित श्री कौशल किशोर प्राचीन मंदिर की शोभा यात्रा पूरे गांव में गाजेबाजे के साथ निकाली गई राधा कृष्ण की दिव्य मनोहर झांकी के दर्शन के लिए जगह-जगह श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और भगवान की पूजा अर्चना की फूलडोल विमान की झांकी के साथ गाजे बाजे के धुन में बड़ी संख्या में भक्तगण राधे-राधे रटो चले आएंगे बिहारी
![]() |
| शोभयात्रा में शामिल श्रद्धालु |
तथा जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के जयकारा लगाते थिरकते रहे पूरे गांव में निकली गई शोभा यात्रा श्री बड़ेदेव बाबा परिसर स्थित तालाब में जलविहार किया गया उसके बाद मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुंड लाभ अर्जित किया इस अवसर पर राकेश शर्मा विजयबहादुर शर्मा दिनेश शर्मा प्रियांशु शर्मा धीरज शर्मा कामता प्रसाद कुशवाहा नीरज शर्मा प्रेम सिंह श्यामू रामनरेश सिंह प्रभाकर पांडे अतुल सिंह सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment