Pages

Saturday, September 2, 2023

नदी में डूबे बच्चो के परिजनों को राज्यमंत्री ने सौंपे चेक

चेक देते समय बिलख पड़े परिजन, राज्यमंत्री की आंखें भी हुई नम 

बांदा, के एस दुबे । पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिधनकला के मजरा गुरगवां में केन नदी में 30 अगस्त को सुबह 8 बजे कजलिया विसर्जन के दौरान गहरे गड्ढे में सूर्यांश पुत्र लवलेश, विजयलक्ष्मी पुत्री राम विशाल अंजना देवी उर्फ राखी पुत्री रामकृपाल पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश कुमार विवेक उर्फ तन्नू पुत्र रामशरन कुटार्य की मौत हो जाने पर मौके पर पहुंचे जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा को तत्काल परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से चार-चार लाख रुपये परिजनों को सहायता उपलब्ध कराए जाने को लेकर निर्देश दिया था। वहीं वहीं एसडीएम ने रक्षाबंधन की छुट्टी के बावजूद भी दिन-रात एक करके ट्रेजरी के माध्यम से परिजनों को चार-चार लाख रुपए खातों में पहुंचने का कार्य किया था। वही राज्यमंत्री ने गुरगवा गांव पहुंचकर दिवंगत बच्चों सूर्यांश की मां संगीत विजयलक्ष्मी की मां पवन कुमारी अंजना देवी उर्फ राखी की मां चुनुबादी पुष्पेंद्र की मां उषा तथा

मृतक परिजनों को चेक सौंपते जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद

विवेक उर्फ तन्नू की मां ममता को चार-चार लाख रुपए के चेक दिए। वहीं चेक देते ही जैसे ही दिवंगत विवेक उर्फ तन्नू की मां ममता चेक लेते समय आंसू छलक पड़े। राज्यमंत्री भी अपने आप को रोक नहीं पाए और रुंधे गले से कहा कि सरकार आपके साथ है। वहीं एसडीएम पैलानी  शशिभूषण मिश्र द्वारा समय रहते विवेक उर्फ तन्नू को भी 30 अगस्त की शाम 4 बजे तक शव बरामद किए जाने को लेकर तथा परिजनों के खातों में 4-4 लाख रुपए भेजे जाने पर शाबासी दी। कहा कि तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू आपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वही एसडीएम पैलानी शशिभूषण मिश्र से केन नदी में डूब रही दो बच्चों को बचाने वाली गुरगवां गांव निवासी रामजीत मिश्र की पुत्री लक्ष्मी व परशुराम मिश्र की पुत्री अनन्या को जांन- जोखिम में डालकर दो बच्चों को बचाने पर शीघ्र प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए हैं। चेक वितरण के दौरान भाजपा नेता राकेश बाजपेई सोनामऊ, दिनेश सिंह सिंधनकला, शिवबली निषाद जसपुरा, भूपत सिंह पैलानी डेरा, मुन्ना निषाद पैलानी डेरा, संजय निषाद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेश निषाद, मैयादीन सिंह गौर, क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उमेश सिंह चंदेल, सीरजध्वज तिवारी, दिलीप गुप्ता, रामजीत मिश्र गुरगवां आदि मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment