नरैनी, के एस दुबे । जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने मजदूरों से गलत जगह खुदाई करा दी जिससे वृद्ध मजदूर का घर गिर गया। तहसील क्षेत्र के गोखिया गांव के मजरा उसरान पुरवा में जल जीवन मिशन द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही है । वैसे सामान्यतया खुदाई गांवों में सड़कों के बीच से की जाती है लेकिन गोखिया गांव के
![]() |
| जर्जर हो चुकी दीवार, गिरने की कगार पर |
उसरन पुरवा निवासी वृद्ध जुग्गी लाल राजपूत ने बताया कि ठेकेदार ने लापरवाही से उसके कच्चे घर के बगल से पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई कर दी है जिससे उसका घर धंस गया है।बताया कि पूरे घर की दिवाले फट गई हैं और उसका घर किसी भी समय जमींदोज हो सकता है।पीड़ित ने हल्का लेखपाल को सूचना दी है।


No comments:
Post a Comment