Pages

Sunday, April 7, 2024

कैंसर रोगियों के लिए लगा निःशुल्क परामर्श शिविर

धाता/फतेहपुर, मो. शमशाद । कैंसर रोग विशेषज्ञ, रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर में कार्यरत डॉ. नारायण प्रताप सिंह ने रविवार को ज्ञानमती हास्पिटल में लगाए गए निःशुल्क परामर्श शिविर में एक दर्जन से भी अधिक मरीजों की जांच की। आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध भी है। डॉ नारायण प्रताप सिंह धाता क्षेत्र के बम्हरौली गांव के मूल निवासी हैं। रीजेंसी हॉस्पिटल सर्वादय नगर कानपुर में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर रोग का यदि शुरुआत में पता चल जाए तो रोग लाइलाज नहीं है लेकिन जानकारी के अभाव में रोग जब बहुत बढ़ जाता है तो

मरीज देखते डा. नारायण प्रताप सिंह।

इसका ठीक होना मुश्किल हो जाता है। कैंसर रोग के लक्षणों के विषय में मरीज को समझाते हुए बताया कि वजन का काम होना, आवाज में बदलाव आना, शरीर में खून की कमी, मुंह में छाले एवं गांठ का होना, अनियमित माहवारी एवं रक्तस्राव, स्तन में गांठ बन जाना एवं आकार में बदलाव होना आदि इसके लक्षण हैं। ऐसे किसी भी लक्षणों के दिखते ही इसकी तुरंत जांच करानी चाहिए। डॉ. सिंह ने लगभग डेढ़ दर्जन मरीज देखे। ज्ञानमती हॉस्पिटल बाईपास रोड धाता के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि डॉ नारायण प्रताप सिंह महीने के प्रत्येक रविवार को सुबह 11 से 2 बजे तक मरीज का निःशुल्क परीक्षण करेंगे।


No comments:

Post a Comment