Pages

Friday, April 5, 2024

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत शस्त्र जमा कराए जाने में तेजी लाए जाने के निर्देश : मंडलायुक्त

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर 

आबकारी विभाग शराब सप्लायर, शराब वेंडर्स एवं कैश डीलर की निरंतर निगरानी करें

निर्वाचन में गड़बड़ी फैलाने वालों को अभी से चिन्हित कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए

लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत बॉर्डर मीटिंग में असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश

अंतर्राज्यीय/अंतर जनपदीय सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित नदियों पर संचालित नाव पर जीपीएस टैगिंग की जाए

झांसी: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त झांसी श्री बिमल कुमार दुबे एवं अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन श्री आलोक सिंह के संयोजन में जनपद झांसी, जालौन, ललितपुर की सीमाओं से जुड़े मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के जनपदों के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अंतर्राजीय/अंतर्जनपदीय बॉर्डर बैठक आयुक्त सभागार, झांसी में आयोजित की गयी।    बैठक में मण्डलायुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अभी से असामाजिक तत्वों/गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना शुरु कर दें, जिससे ऐसे तत्वों के विरुद्व समय से कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। उन्होने शस्त्र लाइसेंस जमा करने तथा अवैध शराब के परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के निर्देश दिये। उन्होने झांसी मण्डल के जनपदों की सीमाओं से जुड़े उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि उनके यहां निर्वाचन गतिविधियां संचालित है, जिसके दृष्टिगत अपने राज्य की सीमाओं पर स्थित ग्रामवासियों के साथ निरंतर संवाद बनाये रखे। उन्होने जिलाबदर/असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के लिये सीमाओं पर बेरियर लगाकर गहनतापूर्वक चेकिंग करने के निर्देश दिये।

 


    मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ललितपुर, जालौन तथा मध्य प्रदेश के भिण्ड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, अशोक नगर क्षेत्र से अवैध शराब के आवागमन की निगरानी हेतु सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित गांव की निगरानी समितियों को सतर्क किया जाए, साथ ही सक्षम अधिकारियों द्वारा ग्रामीण स्तर पर इन समितियां की सक्रियता हेतु समय-समय पर संवाद बैठकें आयोजित की जाए। मण्डलायुक्त महोदय ने बैठक के दौरान झांसी मण्डल के ललितपुर, जालौन तथा मध्य प्रदेश के भिण्ड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, अशोकनगर के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करते हुये कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं पर अभी से संज्ञान लेना शुरु कर दें, जिससे निर्वाचन में किसी प्रकार की बाधा न आने पाये। उन्होने कहा कि निर्वाचन में गड़बड़ी फैलाने वालों को अभी से चिन्हित कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।      

      बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन श्री आलोक सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी हेतु दोनों क्षेत्रों के प्रशासन के बीच सामंजस्य की एक महत्वपूर्ण श्रृंखला रही है, जो निर्वाचन के समय और अधिक मजबूत हो जाती है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र से अवैध शराब के आवागमन पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हेतु स्प्रिट होल्डर एजेंसियों की निगरानी की जानी चाहिए, इस कार्य में हमारी प्रशासनिक मशीनरी को सतर्कता के साथ कार्य करना होगा। इसके साथ ही आबकारी विभाग शराब सप्लायर, शराब वेंडर्स एवं कैश डीलर की निरंतर निगरानी करें। 

      उन्होंने सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत बॉर्डर मीटिंग में असामाजिक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि झांसी, ललितपुर, जालौन के जनपदों की सीमाओं से जुड़े बॉर्डर पर सम्बन्धित अधिकारीगण समय-समय पर समन्वय बैठक करते रहे, जिससे बैठक के दौरान छोटी-छोटी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित नदियों पर संचालित नव की जीपीएस टैगिंग की जाए, जिससे नदियों के मार्ग से निवाचन को प्रभावित करने वाली प्रतिबंधित सामग्रियों के आवागमन की निगरानी पूर्ण हो सके। बैठक में जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार द्वारा ललितपुर, जालौन के जिलाधिकारी तथा मध्य प्रदेश के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तार से वार्ता की गयी है। उन्होने कहा कि निर्वाचन के पूर्व तैयारियों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसके तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः का अनुपालन पूर्ण किया जाना चाहिए। बॉर्डर बैठक के दौरान डीआईजी झांसी श्री कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी झांसी श्री अविनाश कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन श्री महेंद्र कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, जिलाधिकारी जालौन, ललितपुर तथा मध्य प्रदेश के भिण्ड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ के सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment