Pages

Sunday, April 7, 2024

क्षत्रिय महासभा ने मनाया होली मिलन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के सिविल लाइन स्थित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के क्षत्रिय आवास में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लेकर फूलों की होली खेलकर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिसको सभी ने सराहा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गौर की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मंडल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान के अलावा बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने

होली मिलन समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।

प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम फूलां की होली खेलकर सभी ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। तत्पश्चात आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसको सभी ने सराहा। इस मौके पर जिला महामंत्री ठा. रवि सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संजय सेंगर, वीरेंद्र सिंह चौहान, पप्पू फौजी, रवि प्रताप परिहार, अमित सिंह परिहार, हरिओम भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment