Pages

Thursday, April 4, 2024

बैनामा का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने तहसील कर्वी के खोह व सेमरिया जगन्नाथवासी के मजरा बाबूपुर चकला में स्टाम्प वाद बाबत मामलों का स्थलीय निरीक्षण किया। गुरुवार को जिलाधिकारी ने सब रजिस्टार

 निरीक्षण करते डीएम आदि।

कर्वी को निर्देश दिये कि सत्यापन करा लें, विलेखों में स्टाम्प कमी मिले तो कार्यवाही करें। निरीक्षण दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ यादव, सब रजिस्टार कर्वी राजेश सिंह, खोह लेखपाल लालबहादुर सिंह, सेमरिया जगन्नाथवासी लेखपाल राजेश कुमार वर्मा समेत संबंधित लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment