Pages

Wednesday, April 3, 2024

बालिकाओं को पढ़ाई के लिए साइकिल की सौगात

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आशा सिंह बालिका इंटर कालेज ने नई पहल की है। कालेज में बालिकाओं को परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर शीर्ष कक्षा में प्रथम आई तीन बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। परीक्षाफल वितरण के दौरान कालेज की प्रधानाचार्या संगीता परिहार ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देना उनका प्रमुख उद्देश्य है। योग्य छात्राओं को कालेज

 बालिकाओं को पढ़ाई के लिए साइकिल की सौगात

की ओर से हर संभव मदद हमेशा की जाएगी। कार्यक्रम में रानी चंद्र प्रभा कालेज के प्राचार्य वकील अहमद ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं रामसागर सोनी ने छात्रों को बराबर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। स्टाप में मुख्य रूप से दीपक पाठक, अर्पित तिवारी, पंकज अग्रवाल, वंदना सैनी, कंचन यादव, प्रेरणा व दीपिका कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment