Pages

Tuesday, April 2, 2024

निर्माणाधीन सड़क में सफर जोखिम भरा, जनता में आक्रोश

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य से लोगों में नाराजगी व्याप्त है। बीते महीनों रारी चंदापुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उखड़ी सड़क में लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है। ठेकेदार द्वारा धीमी गति से निर्माण कराने में क्षेत्रीय लोगो ने नाराजगी जाहिर की है। वर्षों बाद रारी चंदापुर मार्ग के लिए सरकार द्वारा लगभग 23 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया। रारी मोड़ से लेकर नरौली मोड़ तक दस किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। सड़क की चौड़ाई इस बार पिछली बार की अपेक्षा ज्यादा रखी गई है। जिससे आवागमन में

निर्माणाधीन सड़क।

अधिक परेशानी न हो। शासन द्वारा चुनाव के पहले क्षेत्रवासियों को सड़क को सौगत देने का वादा किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार की और विभाग की उदाशीनता के चलते चुनाव के पहले कार्य खत्म कर पाना संभव नहीं दिख रहा। ठेकेदार द्वारा अधिक बजट बचाने के चक्कर में बोल्डर जीएसबी दबाने के लिए प्रेसर रोलर का प्रयोग किया जा रहा है लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि अधिक प्रेसर से रोलर नहीं चलाया जा रहा जिससे सड़क के जल्द टूटने का खतरा बना रहेगा। वहीं विद्युत पोल शिफ्ट भी शिफ्ट न हो पाने के कारण आ रही कठिनाई आ रही है। सड़क निर्माण शुरू होने के बाद भी अभी तक बिजली के पोल नहीं शिफ्ट किये गए जो सड़क निर्माण में बाधा बन रहे हैं।


No comments:

Post a Comment