थाना परिसर में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
अंबेडकर जयंती, नवरात्र और ईद के मद्देनजर दिए गए निर्देश
बदौसा, के एस दुबे । थाना परिसर में अम्बेडकर जयन्ती, नवरात्रि तथा ईद के त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि रावेन्द्र सिंह उपजिलाधिकारी अतर्रा नें कहा आपसी सौहार्द पूर्ण माहौल में अम्बेडकर जयन्ती जुलूस निकालें और डीजे धीमी आवाज में बजायें। लोक सभा चुनाव में धारा 144 का उल्लंघन न हो। गवेन्द्र पाल गौतम पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा नें कहा रमजान का पर्व चल रहा है, कल अलविदा की नमाज होगी, ईद व नवरात्रि का पर्व आपसी प्रेम और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाये। डीजे चाहे जिस कार्यक्रम में बजे आवाज नियंत्रित होगी, अश्लील गाने नहीं बजेंगे अन्यथा डीजे वाले के खिलाफ कार्यवाही होगी। श्रजल सोनकर नें बताया कि गतवर्षों की भांति अम्बेडकर जयन्ती में झांकी
शांति समिति की बैठक में मौजूद एसडीएम व सीओ और अन्य |
व दो डीजे के साथ शांती नगर से निकल कर कस्बा भ्रमण करते हुए फतेहगंज मोड़ से लौट कर साम 6ः30 बजे वापस शांती नगर में समाप्त होगी। जुलूस में करीब 500 लोग होंगे। लोगों को कन्ट्रोल करने के लिए वालंटियर रहेंगे। प्रभारी निरीक्षक सविता श्रीवास्तव ने कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचित करें। सभी डीजे वालों को जुलूस में डीजे बजाने की गाइड लाइन दी गयी। बैठक में ब्रह्मदत्त गोश्वामी उपनिरीक्षक, कन्हैया श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सिंह जिला महामंत्री भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ, शैलेन्द्र कुशवाहा, रज्जू वर्मा, डॉ० अखिलेश यादव, अनुज गुप्ता उर्फ बिक्की गुप्ता युवा अध्यक्ष भारतीय युवा उद्योग ब्यापार मण्डल बदौसा, साबिर चैहान, कमलेश यादव प्रधान चन्दौर, रामसनेही सोनकर प्रधान बदौसा, अभिषेक सोनी, शरीफ खान प्रधान मढवारा, अजीजुल हक प्रधान दुबरिया, इस्माइल खान, साबिर चैहान, रिषी केश दुबे, राहुल सोनकर, अनुज गुप्ता, अभिषेक सोनी, रज्जू वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, सन्तोष कुशवाहा, श्रजल सोनकर आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment