शहर की सभी मस्जिदों में अदा की गई जुमे की नमाज
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मस्जिदों के बाहर तैनात रही पुलिस
बांदा, के एस दुबे । मुकद्दस माह रमजान में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज सभी मस्जिदों में अदा की गई। नियत समय पर सभी मुस्लिम भाई मस्जिदों में पहुंचे और सफ में बैठकर नमाज अदा की। अलविदा जुमा की नमाज में मुस्लिम भाइयों ने मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती रही। मुकद्दस माह रमजान में शुक्रवार को आखिरी जुम्मा यानी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। शहर की नवाबी जामा मस्जिद समेत मस्जिद शेख सरवर साहब, मस्जिद रब्बानिया, मस्जिद शहर की दो दर्जन से ज्यादा मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। उधर अलविदा जुमे की नमाज की सुरक्षा
अलविदा जुमा की नमाज अदा करते मुस्लिम भाई |
व्यवस्था को देखते हुए शहर की नवाबी जामा मस्जिद के बाहर सिटी मजिस्ट्रेट और क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस बल तैनात रहा। अन्य मस्जिदों में भी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस तैनात की गई थी। सुबह से ही अलविदा जुमा की नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर रखी थीं। सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। वाहन पार्किंग स्थल भी बनाया गया था ताकि किसी भी प्रकार की जाम जैसी समस्या से न जूझना पड़े। शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम भाइयों ने अलविदा जुमा की नमाज अदा की।
बदौसा में अलविदा जुमा की नमाज अदा करते अकीदतमंद
अलविदा जुमा की नमाज में गूंजी आमीन-आमीन की सदाएं
बदौसा। अलविदा जुमे की नमाज, रौनक ईद सी। दुआ में आमीन-आमीन की सदाएं गूंजीं। मुकद्दस रमजान का अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। ‘तेरी बारगाह में ऐ खुदा, मेरी रोज-ओ-शब है यही दुआ, तू रहीम है, तू करीम है, मुझे मुश्किलों से निकाल दे। तेरी रहमतों का नजूल हो, मुझे मेहनतों का सिला मिले, मुझे माल-ओ-जार की हवस नहीं, मुझे बस तू रिज्क-ए-हलाल दे।’ ये महज शेर नहीं। बंदगी में झुके बंदों की फरियाद थी। उम्मीदें लिए बंदे बारगाहे-ए-इलाही में गिड़गिड़ाए। मौका था, मुकद्दस रमजान के अलविदा जुमें का। सामूहिक दुआ के दौरान आमीन-आमीन की सदा गूंजी। इस मौके पर पेश इमाम ने बंदों को जरूरतमंदों को जकात और फितरा देने की ताकीद की अलविदा जुमे की इबादत की काफी अहमियत होने से पूरा समां ईद जैसा नजर आया। कस्बे की बड़ी जामा मस्जिद सहित सभी छोटी-बड़ी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बरकतपुर, दतौरा व मढ़वारा में भी शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश में अमन व शांति आपसी भाईचारे तथा देश की खुशहाली और तरक्की की दुआ की गई।
No comments:
Post a Comment