मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता व मतदान प्रतिशत बढ़ाने को खासतौर पर महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने को तहसील सभागार में एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की बैठक में चर्चा हुई। शनिवार को बैठक में सबसे पहले महाविद्यालय मऊ की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एसडीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में चुनाव आयोग की दूत बनकर जायें। प्रत्येक ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस पर महिलाओं को बीस मई को शत-प्रतिशत मतदान को प्रेरित करें। दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी घर-घर में भ्रमण पर जाने पर विभागीय
मऊ तहसील में बैठक में बोलते एसडीएम। |
कार्य के साथ सभी महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान को प्रेरित करें। मौजूद महिलाओं- पुरुषों को मतदाता की शपथ दिलाई। सभी ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया। मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ महाविद्यालय के उत्साही छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। महिला मतदाता जागरूकता अभियान शुभारंभ उपजिलाधिकारी आलोक सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, सीडीपीओ बीएल गुप्ता, सीडीपीओ मऊ विनय कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ एच सिद्दीकी, स्वीप समन्वयक प्रो एस कुरील, डीएमएम आरएस शर्मा, एडीओ आईएसबी श्रीमती सुधा सिंह समेत मुख्य सेविका आदि मौजूद रहे। संचालन प्रो एस कुरील ने किया।
No comments:
Post a Comment