Pages

Sunday, April 7, 2024

डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में द किंग फिटनेस क्लब की मनाई गई प्रथम वर्षगांठ

रिपोर्टर देवेश प्रताप सिंह राठौर

झाँसी। जनपद के सदर बाजार स्थित द किंग फिटनेस क्लब का उद्घाटन पिछले वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर हुआ था का एक सफल वर्ष पूर्ण हो जाने के अवसर पर वर्षगांठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिरुद्ध दुबे एवं दिलीप पुरी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आयोजक समिति द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिम के व्यवस्थापक निर्देश राजा राजपूत, ट्रेनर सोनू एवं निहाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को जिम के उपकरणों एवं व्यायाम से होने वाले स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। वहीं कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ० संदीप ने कहा व्यायाम से शरीर में


नवीन ऊर्जा का प्रभाव होता है हमें किसी न किसी खेल में सहभागिता करते रहना चाहिए व्यायाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि व्यायाम प्रतिदिन किया जाए ज्यादा अंतराल होने पर हमारे शरीर में समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं। वर्तमान समय में अधिकांश लोग जिम अपनी शारीरिक बनावट में निखार लाने के लिए आते हैं जिससे उनका शरीर सुडौल बना रहे वहीं कई लोग कई प्रकार के एस्टेरॉइड लेकर अपना शरीर भी बरबाद कर रहे हैं जबकि व्यायाम का मुख्य उद्देश्य शरीर को स्वस्थ रखना है। अंय खेलों की तरह व्यायामशाला में भी कुशल प्रशिक्षकों के अंतर्गत ही हमें व्यायाम करना चाहिए अन्यथा हमें नुकसान भी हो सकता है। जिम के व्यवस्थापक, कार्यक्रम आयोजक और प्रशिक्षकों को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने एक वर्ष के अंदर व्यायाम शाला को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया है। इस अवसर पर संदीप नामदेव, सुशांत गेड़ा, राजू सेन, राकेश अहिरवार, राम दीक्षित, शिवम साहू, सोनू खान, कुणाल साहू, अनिकेत साहू, सनी कनौजिया, सत्यवीर, सोनू दीदी, पूजा, प्रभा, अनुराधा, रेखा, पूनम आदि उपस्थित रहे

 

No comments:

Post a Comment