Pages

Friday, April 5, 2024

आत्मा ही सनातन सत्य, देह इसका दिव्य धाम: लक्ष्मण

चौबीस कुंडीय गायत्री यज्ञ में जगाई राष्ट्र जागरण की अलख

तिंदवारी, के एस दुबे । गृहे-गृहे गायत्री उपासना वर्ष के अंतर्गत राष्ट्र को समर्थ, सशक्त एवं समृद्ध बनाने हेतु महान आध्यात्मिक प्रयोग के क्रम में तिंदवारी कस्बे के पपरेंदा रोड में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ ने राष्ट्र जागरण की अलख जगाई जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। विगत 2 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा से प्रारम्भ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अन्तर्गत संगीतमय प्रवचन,देव पूजन, गायत्री महायज्ञ कार्यकर्ता गोष्ठी, युग संगीत, संस्कार महायज्ञ तथा पूर्णाहुति आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत हुए जहां बड़ी संख्या में साधकों एवं उपासकों ने भावविभोर होकर सहभाग किया। युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ परम पूज्य पं. श्रीराम शर्मा आचार्य तथा वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में जन जन को

कार्यक्रम में मौजूद साधक

पारिवारिक सुख समृद्धि अभिवर्धन एवं मानव मात्र के समस्त दुखों के निवारणार्थ आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ से कस्बा गुंजायमान रहा। साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि आत्मा ही सत्य सनातन है। देह इसका दिव्य धाम है। अतः इस दिव्य धाम या आत्मदेव के मंदिर को सदा स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाए रखना चाहिए, तभी इसमें चैतन्य की चेतना प्रकाशित एवं प्रतिष्ठित हो सकेगी। शरीर का यही वास्तविक श्रंगार एवं सौंदर्य है। जीवन का उद्देश्य भी यही है कि शरीर भगवान का एक दिव्य यंत्र बने। यह ऐसी बांसुरी बने कि भगवान कृष्ण अपने होठों से लगा सकें,ऐसी वीणा बने कि विद्यादायनी माता सरस्वती के हाथों से झंकृत हो उठें और
मंचासीन  प्रवक्ता

धनुष बनकर मर्यादा पुरुषोत्तम राम के हाथों में सुशोभित हो सकें। इस अवसर पर वक्ता लाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अनुराग जी, जगन्नाथ पाठक विभाग सह सम्पर्क प्रमुख, गया प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी,किसान मोर्चा जिला मंत्री सत्येन्द्र प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी,सहकारी समिति अध्यक्ष धनराज सिंह पटेल,अमन गुप्ता, सन्तोष गुप्ता राकेश सिंह, विजयपाल सिंह, राममूर्ति सिंह, कौशलकिशोर, रामआसरे सविता सहित आयोजक गायत्री परिवार के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment