Pages

Thursday, April 4, 2024

आग की चपेट मे रानीपुर टाइगर रिजर्व

नष्ट हो रही वन सम्पदा

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पिछले हफ्ते से रानीपुर टाइगर रिजर्व जंगल आग से धधक रहा है। वन्य प्राणियों का जीवन खतरे में है। रानीपुर टाइगर रिजर्व मानिकपुर वन परिक्षेत्र भाग-1 चमरौंहा क्षेत्र के चिरोल जंगल मे भीषण आग लगी है। गुरुवार को रानीपुर टाइगर रिजर्व जंगल में अग्निकांड का खुलासा हुआ। बताया गया कि रात होने के बाद भी आग का भयानक रुप देखा जा रहा है। मानिकपुर के बेधक, बाणाबाबा, ककरेड़ी आदि जंगल आग से खाक हो चुके है। लगातार फैल रही आग आसपास के जंगलों को आगोश मे लेती जा रही है। जंगलों को आग से बचाने को वन विभाग कोई प्रयास नहीं कर रहा। जिम्मेदार अधिकारी आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहे। ऐसे में टाइगर रिजर्व का सपना कैसे पूरा होगा। समय रहते आग पर काबू न पाया गया तो सैकड़ों एकड़ मे फैले जंगल आग से नष्ट हो सकते हैं। मानिकपुर वनक्षेत्र चमरौंहा के सिसहा, बंधहा की तरफ आग फैल सकती है। कर्तव्य से विमुख दिख रहे डीएफओ डाॅ नरेन्द्र सिंह केवल कमाई में लगे हैं।

 जंगल में लगी आग का दृश्य।

स्थानीय अधिकारी भी जंगल में लगी आग से बेजार हैं। जिम्मेदारों की संवेदनहीनता से जंगल नष्ट हो रहे हैं। इस बारे में डीएफओ से बात करने के प्रयास किये, उन्होंने फोन नहीं उठाया।


No comments:

Post a Comment