Pages

Thursday, April 4, 2024

बिना अनुमति विज्ञापन व प्रचार न दिखाएं केबल संचालक

पेड न्यूज व भ्रामक खबरों पर रखी जाए पैनी नजर

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इंदुमती के पर्यवेक्षण में एमसीसी प्रभारी/अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में केबिल ऑपरेटरों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में कोई भी विज्ञापन/प्रचार बिना अनुमति के अपने-अपने केबल नेटवर्क में नही चलाएं।

केबल संचालकों के साथ बैठक करते एडीएम।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि में अनुमति देने का प्रविधान है। जिसका अक्षशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और पेड न्यूज़/भ्रामक खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी अजय कुमार पांडेय, अपर उप जिलाधिकारी शुभेन्दु गोपाल, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुनील कुमार प्रजापति सहित डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, केबिल ऑपरेटर संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment