Pages

Tuesday, April 2, 2024

यातायात प्रभारी ने चलाया चेकिंग अभियान

नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ की कार्रवाई

फतेहपुर, मो. शमशाद । मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में समय-समय पर चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जाता है। मंगलवार को भी यातायात प्रभारी ने चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही आमजन को जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए।

बाइक सवार को पंपलेट देकर जागरूक करते यातायात प्रभारी।

यातायात प्रभारी अजय कुमार सिंह ने शहर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर उपस्थित होकर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान को देखकर आने-जाने वाले वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। नियमों का पालन न करने वाले कुछ लोग अपने-अपने वाहनों को गलियों का सहारा लेकर निकलते नजर आए। कुछ वाहन चालक चेकिंग अभियान की जद में आ गए। यातायात प्रभारी ने बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात प्रभारी ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर 55 वाहनों का चालान कर 1500 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया है। उन्होने सभी चालकों का आहवान किया कि यातायात नियमों का पालन करके मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाएं। 


No comments:

Post a Comment