Pages

Tuesday, April 2, 2024

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर

बिलगांव, के एस दुबे । बिलगांव में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा में कथा व्यास पंडित घनश्याम के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के साथ ही उनके बाल लीलाओं का रसास्वादन कराते हुए श्रद्धालु भक्तों को परमात्मा की भक्ति के मार्ग पर चलने की सीख दी। बिलगांव के चंदा देवी प्रभुदयाल सिंह के आवास में 28 मार्च से   

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु

चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा मे पधारे कथा व्यास पंडित घनश्याम जी महाराज के द्वारा पांचवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा और उनके बाल लीलाओं का दिग्दर्शन कराते हुए विभिन्न कथा प्रसंगो के माध्यम से श्रद्धालु श्रोता भक्तों को सदा सदमार्ग में चलने की सीख दी। साथ ही कथा के मध्य विभिन्न भक्ति भजनो से श्रोता भक्त तालियों के साथ भक्ति के रसधारा में झूमने को विवश हो गए। सायंकाल आरती-पूजन के साथ ही कथा आयोजन द्वारा सभी श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment