Pages

Wednesday, May 29, 2024

रालोद ने किसानों के मसीहा की मनाई 37 वीं पुण्यतिथि

प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के नहर कॉलोनी सिंचाई विभाग डाक बंगले में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष श्यामलाल पासवान के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 37 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव चौधरी भूपाल सिंह भी मौजूद रहे। सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नहर कॉलोनी पहुंचकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बारी बारी से माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई। जिलाध्यक्ष श्यामलाल

चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते रालोद के कार्यकर्ता।

पासवान ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनके बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर रालोद के जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल द्विवेदी, सुरेश अग्निहोत्री, संजय कुमार, आकाश सविता, आसाराम प्रधान, अरविंद कुमार, शिवम कुमार, मुलायम सिंह, गुलाब सिंह आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment