Pages

Sunday, May 26, 2024

दबंगों ने जलाया गरीब का अशियाना, कार्रवाई की गुहार

देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव का मामला

रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पीडि़त ने थाने में दी तहरीर

बांदा, के एस दुबे । दबंगों ने एक गरीब के आशियाने पर आग लगा दी। उसकी गृहस्थी का सामान धू-धूकर जल गया। इतना ही नहीं दबंगों ने घटना को अंजाम देने के बाद गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। पीडि़त ने देहात कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है। देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव निवासी नीरज के कच्चे मकान में शुक्रवार की रात को गांव के दबंगों ने आग लगा ली।

जारी गांव में जला पड़ा नीरज का घर

इससे उसका गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि ग्रामीणों की मदद से आग बुझा दी गई, लेनिक तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। नीरज ने देहात कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज की और जान से मार देने की धमकी थी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


No comments:

Post a Comment