Pages

Monday, May 27, 2024

बरातियों से भरी स्कार्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । बारातियों से भरी तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने सामने से आ रही मोटर साइकिल में जोरदार की टक्कर मार दी। जिसके चलते मोटर साइकिल सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए व मोटरसाइकिल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आनन फ़ानन घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को अनुज कुमार पुत्र भैयालाल अपने रिश्तेदारों राजदीप पुत्र छत्रपाल निवासी मोहवलीपुर अल्लीपुर इटइली, उमेश कुमार पुत्र अज्ञात पाम्भीपुर बुधेड़ा थाना हथगांव के साथ अपने गांव सुल्तानपुर

घटनास्थल पर मौजूद परिजन।

घोष थाना क्षेत्र के अहमदपुर जा रहे थे। तभी इजूरा बुजुर्ग गांव से बारात खागा कोतवाली क्षेत्र के पौली गांव जा रही थी। बारातियों से भरी तेज रफ़्तार स्कार्पियो गाड़ी थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव से आगे एक बड़ी नहर के पास सामने से आ रही मोटर साईकिल में जोरदार की टक्कर मार दी। जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जैसे ही हादसे की खबर परिजन व रिश्तेदारों को लगी तो कोहराम मच गया। आनन फानन घायल युवक के पिता व उनके रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व रिश्तेदारों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर भाग निकला।


No comments:

Post a Comment