Pages

Monday, May 27, 2024

मासूम के लिए किया कवलजीत ने किया रक्तदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले के प्राइवेट अस्पताल जेके चिल्ड्रेन हास्पिटल में भर्ती बच्चे रियांश पुत्र फूलचंद्र निवासी ग्राम कनकपुर पोस्ट सिमरा जिला को गर्मी के कारण निमोनिया की शिकायत है। बच्चे को इलाज के दौरान डॉक्टर ने 100 एमएल ओ पाजिटिव ताजे रक्त की अवश्यकता बताई। परिवार में कोई रक्तदान करने वाला नहीं था। जिस कारण बच्चे के तीमारदार काफी परेशान थे। तभी तीमारदार बच्चे के फूफा अवधेश ने सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से सम्पर्क

मासूम के लिए रक्तदान करते सदस्य कवलजीत।

किया। जिस पर टीम ने देरी न करते हुए केस वेरीफाई कर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला। केस ग्रुप में डालते ही टीम के सदस्य कवलजीत सिंह सिमर रक्तदान के लिए तैयार हो गए और मानस रक्तकेन्द्र पहुंचकर बच्चे के लिए अपना पांचवा रक्तदान किया। जिससे बच्चे के तीमारदार को समय से रक्त की उपलब्धता हो पाई। इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व मानस रक्तकेन्द्र से अनामिका उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment