Pages

Monday, June 24, 2024

डीएम के जनता दर्शन में आई 96 शिकायतें

फतेहपुर, मो. शमशाद । सोमवार को जिलाधिकारी सी. इंदुमती ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनता दर्शन लगाया। जिसमें दूर दराज क्षेत्र से आए हुए शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर आश्वस्त किया कि गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ नियमानुसार शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। 

जनता दर्शन में फरियादियों की शिकायत सुनतीं डीएम सी. इन्दुमती।

डीएम के जनता दर्शन के दौरान कुल 96 शिकायतकर्ताओं से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना-पत्र में निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पारदर्शिता, गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक ढंग से समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि यदि अधिकारी शिकायतों का निस्तारण नहीं करते हैं और शिकायतकर्ता दोबारा उनके पास आता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


No comments:

Post a Comment