डीएम-एसपी ने कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिला कारागार का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरा संचालन, महिला बैरक में बन्द महिलाओं से खान-पान बाबत जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की गाइडलाइन अनुसार दूरभाष पर बन्दियों से बात भी कराते रहें। शुक्रवार को डीएम-एसपी ने महिला बैरक में लगे कूलर के चलने बाबत पूंछा। धूप से बचाव को प्रबंध करने को जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये। कैदियों को मेन्यू अनुसार खान-पान देने को कहा। कैदियों के लिए आरो पेयजल आपूर्ति व वाटर कूलर चलने बाबत जानकारी दी। कैदियों को अनुमन्य सुविधायें देने को निर्देश दिये। कैदियों को नींबू पानी
![]() |
| जिला कारागार का निरीक्षण करते डीएम-एसपी आदि। |
पिलाने की व्यवस्था कराते रहें। डीएम-एसपी ने अस्पताल देखा। वार्ड में मरीजों से हाल जाने। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कारागार के सभी कैदियों को ओआरएस बटवायें। अस्पताल में सभी दवाइयां रहें। कोई मरीज बीमार होता है तो इलाज को जिला अस्पताल भेजें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण दौरान अधीक्षक जिला कारागार शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, डिप्टी जेलर राजीव कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामानुजम, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment