Pages

Friday, June 28, 2024

तजियादारों की समस्याओं से प्रशासन को कराएंगे अवगत : मोईन

मोहर्रम पर्व को लेकर तजियादारों व अलम कमेटी की हुई बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी की बैठक अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें तजियादारों से समस्याओं पर चर्चा कर जिला प्रशासन के माध्यम से हल करवाने का प्रस्ताव रखा गया। शुक्रवार को बाकरगंज स्थित पुरानी बकरी बाजार निवासी गुलाम जाफ़र एडवोकेट के आवास पर ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी की बैठक अध्यक्ष चौधरी मोईन राईन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शहरकाज़ी शहीदुल इस्लाम अब्दुल्ला रहे। बैठक में मोहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाले ताजिया व अलम इंतेज़ामिया से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गयी। साथ ही कमेटी के द्वारा उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन के माध्यम से हल करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष

बैठक के बाद कमेटी के पदाधिकारियों का स्वागत करते ताजियादार।

चौधरी मोईन राईन ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आस्था सद्भाव का प्रतीक है जिसे आपसी भाईचारा के साथ मनाया जाता है। कमेटी के द्वारा सभी तजियादारों व अलम इंतेजामिया कमेटी के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को नोट किया गया है। प्रशासन संबंधित समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए समस्याओं को निस्तारित कराने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर शब्बीर अहमद, बशीर हुसैन, मो. शमी खां, खलील खां, हाजी कासिम अली, कफील अहमद, मुस्सन खां, चौधरी महमूद हसन राईन, चौधरी शकील राईन, ख़ुर्शीद आलम, फरीद खां, रियाज़ अहमद, लल्लू राईन, अनीस अहमद, इब्राहीम, इस्माईल वारसी, जुल्फिकार अहमद, इश्तियाक अहमद, सलमान राईन, नफीस अहमद, शाहनवाज़ आदि रहे।


No comments:

Post a Comment