Pages

Saturday, June 29, 2024

बारिश ने डाला खलल, डीआर-ए टीम ने जीता मैच

टीम को डकवर्थ लुईस नियम के तहत विजेता घोषित किया गया

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को डीआर क्रिकेट एकेडमी के खिलाडिय़ों द्वारा सीरीज का दूसरा मैच पुलिस लाइन ग्राउंड में खेला गया। मैच की शुरुआत क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य  रेहान खान द्वारा खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त करके कराई गई, जिसमे डीआर (ए) टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर  में 146 पर ऑल आउट हो गई। जिसमे कृष्ण कुशवाहा ने सर्वाधिक 46 रन, अभिषेक कुमार ने 31 रन और, अजय वर्मा ने 15 रन का योगदान दिया।

मैच के दौरान शाट लगाता बल्लेबाज

डीआर (बी) की तरफ से बॉलिंग करते हुए शाश्वत यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट , स्कंद भारद्वाज ने 3 विकेट, अंकुश और साहिल ने 1-1 विकेट लिया।  जवाब में डीआर (बी) की टीम ने  बल्लेबाजी करते हुए 9.5 ओवर में 68 पर 5 विकेट खोकर रन बनाए। वर्षा के करण मैच बीच में रोकना पड़ा। डकवर्थ लुईस नियम के तहत टीम ए को विजेता घोषित किया गया। शाश्वत यादव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के दौरान स्पोट्र्स स्टेडियम के कोच शिवप्रताप सिंह,  एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज मिश्रा, पीटीआई संजय मिश्रा उपस्थित रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रमौली भारद्वाज, क्रीड़ा सचिव राम मिलन गुप्ता ने खिलाडिय़ों की हौसलाफजाई की।


No comments:

Post a Comment