Pages

Monday, June 3, 2024

एनआईसी में मतगणना कार्मिकों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

फतेहपुर, मो. शमशाद । लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत फतेहपुर संसदीय क्षेत्र की कल (आज) मतगणना प्रातः 08 बजे से होगी। जिसको सकुशल एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में आयोग द्वारा निर्धारित साफ्टवेयर में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रेडमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग के नियुक्त सामान्य प्रेक्षक ललटनपुई वानचुंग आईएएस, रिचा आईएएस एवं जिला निर्वाचन

मतगणना कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन में शामिल डीएम व प्रेक्षक।

अधिकारी/जिलाधिकारी सी. इन्दुमती की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment