Pages

Saturday, June 1, 2024

सरकारी रास्ते पर दबंग कर रहा कब्जा

एसडीएम ने कार्य रुकवाने का दिया भरोसा

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सीतापुर पुलिस चैकी क्षेत्र के चितरागोकुलपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम कर्वी को पत्र देकर सरकारी रास्ते में निर्माण की शिकायत की थी। एसडीएम ने लेखपाल व कानूनगो को मौके पर जांच को भेजा था। लेखपाल-कानूनगो ने विपक्षी से रिश्वत लेकर निर्माण कार्य न रोककर धारा 67 की कार्यवाही को कहा। इससे खफा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द से भेंट की। डीएम ने ग्रामीणों को पुनः एसडीएम कर्वी के पास अवैध निर्माण रुकवाने को भेजा। शुक्रवार को डीएम अभिषेक आनन्द से भेंट के बाद ग्रामीण अतुल गर्ग, किस्मत द्विवेदी, मिट्ठूलाल, राममिलन, राममूरत, रामबालक, चन्दा देवी, रानी, श्यामलाल, रामगोपाल, अयोध्या प्रसाद, विनोद, सुखराम, शिवदास, अर्जुन व चुनबाद एसडीएम कर्वी सौरभ यादव से मिले। ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे

 डीएम से भेंट करने कलेक्टेªट आये ग्रामीण।

पत्र में कहा कि चितरागोकुलपुर के गाटा संख्या 464 रकबा 0.070 हेक्टेयर सार्वजनिक सरकारी रास्ता है। सभी ग्रामीणों का आवागमन होता है। गांव के दबंग कमलेश पुत्र नत्थू ने सरकारी रास्ते पर जबरियां निर्माण कर रास्ता अवरुद्ध कर रहा है। ग्रामीणों ने पहले भी एसडीएम को पत्र देने का हवाला दिया। लेखपाल-कानूनगो के मौके पर जाकर निर्माण न रोकने, धारा 67 की कार्यवाही कहने पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने एसडीएम से निर्माण कार्य तत्काल रोकने की मांग की है। एसडीएम ने नाप करवाकर थाने से काम रुकवाने का भरोसा दिया।


No comments:

Post a Comment