Pages

Friday, June 28, 2024

सदर विधायक ने तीन सीसी मार्गों का किया उद्घाटन

फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी के सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निधि से निर्मित कराई गई तीन सीसी रोडों का विधि-विधानपूर्वक उद्घाटन किया। उद्घाटन से पूर्व सभी स्थानों पर सदर विधायक का ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत कर उनके इस प्रयास की जमकर सराहना की। बताते चलें कि सदर विधायक ने अपनी निधि से लगभग 55 लाख रूपए की लागत से सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदीपुर, बसोहनी एवं मोहम्मदपुर कला में तीन सीसी रोड का निर्माण कराया। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सभी सड़कों का उद्घाटन करने सदर विधायक पहुंचे। सर्वप्रथम उपस्थित लोगां ने सदर विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया।

बसोहनी गांव में सीसी मार्ग का उद्घाटन करते सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी।

तत्पश्चात सदर विधायक ने विधि-विधानपूर्वक सभी सड़कों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दी। सदर विधायक ने कहा कि इन सड़कां का निर्माण हो जाने के बाद अब ग्रामीणों को जलभराव के साथ-साथ खराब सड़कों से नहीं जूझना पड़ेगा। उनका प्रयास है कि वह सदर विधानसभा क्षेत्र का ऐतिहासिक विकास कराएं। इन प्रयासों में वह जी-जान से लगे हुए हैं। इस मौके पर नफीस उद्दीन, पूर्व प्रधान पुत्तन लोधी, प्रधान रामेंद्र, प्रधान मनोज लोधी, सनी लोधी, नवाब मलिक, दिलशाद, चुन्नू, शफीक उद्दीन, नरेंद्र प्रधान, शैलेंद्र तिवारी, राम सिंह पटेल, अंकित दीक्षित, संजीव साहू, रामनरेश, राम बाबू प्रधान भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment