Pages

Saturday, June 29, 2024

रास्ते को अवरूद्ध किए जाने की शिकायत

फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम आकूपुर मजरे छीतमपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला ने उप जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपकर रास्ते को अवरूद्ध किए जाने की शिकायत करते हुए अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में रामश्री पत्नी सरजू प्रसाद ने बताया कि गांव के ही प्रधान राम सिंह ने एक वर्ष पूर्व रास्ते के लिए कच्ची मिट्टी की पुराई कराई थी। गुंडई के

एसडीएम को शिकायती पत्र देने जाते पीड़ित।

बल पर राम बाबू पासी के पिलर खड़े करवा दिए। इस रास्ते पर तीन-चार मकान बने हुए हैं। जब उसने पिलर खड़े कराने का विरोध किया तो प्रधान व राम बाबू ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया कि अगर इस जमीन पर निर्माण कराया तो उसे जेसीबी से तोड़वा देंगे। बताया कि वह लगभग पचास वर्षों से मकान में रह रही है। उसने मांग किया कि मकान के सामने हो रहे अवैध कब्जे को हटवाकर कार्रवाई की जाए। 


No comments:

Post a Comment