Pages

Monday, June 3, 2024

अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा

चार दबोचे

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्यवाही में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ राजापुर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की देखरेख में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार की टीम ने चार को दबोच थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा किया है। सोमवार को राजापुर थाने के तीरमऊ गांव छह मई को अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने मामला दर्जकर रोहित निषाद पुत्र संतराम, दुर्गा प्रसाद पुत्र कुंवरवा, मैकू पुत्र रामभरोसे निवासी टिकरा मजरा सिरावल व मोहन निषाद पुत्र श्याम निषाद भिटरिया थाना मऊ को दबोचकर अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा किया है। रोहित निषाद ने पंूछताछ में बताया कि तीस अप्रैल को वह साथी मोहन के साथ कौशाम्बी के थाना मुहम्मदपुर

 हत्या का खुलासा करते एसपी आदि।

पाइसा के एक गांव की अपनी प्रेमिका को भगा लाया था। 30 अप्रैल को प्रेमिका व मोहन के साथ मथुरा ईंट-भट्टे पर चला गया था। परिजनों के दबाव पर वह प्रेमिका को लेकर मोहन के साथ पांच मई को आया था। सामाजिक दबाब व अन्य बातों के चलते रात ढाई बजे नये घर में प्रेमिका को ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या में तीनों ने सहयोग किया। हत्या बाद सूरत भाग गया। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म आदि की धारायें बढाई। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार, निरीक्षक अपराध विनोद कुमार, दरोगा कन्हैया बक्स सिंह, दरोगा इमरान खान, सिपाही प्रकाश मिश्रा व अजय मिश्रा शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment