Pages

Tuesday, June 25, 2024

जमीन की हकबंदी पैमाइश कराने की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । जमीन की हकबंदी पैमाइश कराने की मांग को लेकर ग्राम जरार के रहने वाले एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। जिसमें बताया गया कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पैमाइश नहीं कराई जा रही है। सदर तहसील के ग्राम जरार के रहने वाले रामकिशोर पुत्र स्वर्गीय महिपाल ने बताया कि उप जिलाधिकारी के न्यायालय में एक वाद गाटा संख्या 32, 33, 226, 227, 228 स्थित भूमि मौजा जरार का दाखिल किया था। उसने उक्त

शिकायती पत्र देने जाता पीड़ित।

संबंध में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसने आरोप लगाया कि आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई और न ही हदबंदी की गई। इसलिए पुनः जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दे रहा है। उसने गुहार लगाई कि उक्त गाटों की हदबंदी पैमाइश करने हेतु राजस्व निरीक्षक जमरावां को निर्देशित किया जाए ताकि उसकी जमीन की पैमाइश हो सके।


No comments:

Post a Comment