Pages

Friday, June 28, 2024

डा. अनुराग ने वृद्धजन आश्रम में लगाया शिविर

वृद्धजनों का परीक्षण कर वितरित कीं होम्योपैथिक औषधियां

फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने मवइया स्थित समाजकल्याण विभाग के संचालित वृद्धाश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। डॉ अनुराग ने सभी 85 वृद्धजनों का रक्तचाप परीक्षण कर उनके रोगों के हिसाब से होम्योपैथिक औषधियां प्रदान की। अधिकांश वृद्धजन जोड़ों के

वृद्धाश्रम में मरीजों का परीक्षण करते डा. अनुराग श्रीवास्तव।

रोग, खांसी, उच्च रक्तचाप, पाचन संबंधित बीमारियों से परेशान थे। सभी वृद्धजनों को शक्तिवर्धक व पाचन संबंधित सीरप भी दिये। डा. अनुराग ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। इस अवसर पर वार्डन नीतू वर्मा, अशोक कुमार सहित प्रमुख सहयोगी सुनील जोशी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment