Pages

Tuesday, June 4, 2024

मतगणना स्थल पर लंच पैकेट को लेकर मारामारी

बांदा, के एस दुबे । मंडी समिति में मंगलवार को मतगणना के दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को लंच पैकेट दिया गया। तमाम लंच पैकेट की सब्जी गर्मी के चलते शायद खराब हो गई थी। ऐसे में कई बार यह कहते हुए सुना गया कि सब्जी खराब हो गई है, अब लंच पैकेट कैसे खाएं। हालांकि कवरेज में गए पत्रकारों के लिए लंच पैकेट का बेहतर इंतजाम किए जाने का दावा जिम्मेदारों के द्वारा किया गया।

विजयी गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा सिंह पटेल

चक्रवार मतगणना परिणाम जानकर कहंीं खुशी कहीं गम

बांदा। चक्रवार मतगणना परिणाम की जानकारी मीडिया कर्मियों को मिल रही थी। इसके साथ ही संबंधित समर्थक भी मतगणना स्थल के बाहर मौजूद रहे। परिणामों की जानकारी होने के साथ ही संबंधित दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गम व खुशी का माहौल नजर आया। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लीड मिलने पर जहां सपाई गदगद नजर आए, वहीं भाजपा प्रत्याशी के मत कम होते जाने के चलते भाजपाइयों में हताशा नजर आई।


No comments:

Post a Comment