Pages

Friday, June 28, 2024

पुरानी पेंशन बहाली पर शिक्षकों ने मनाई खुशी, मिठाई खिलाई

पेंशन ही कर्मचारियों व शिक्षकों के जीवन यापन का आधार

बांदा, के एस दुबे । पुरानी पेंशन बहाल हो जाने से शक्षकों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अतर्रा कस्बे के बांदा रोड निवासी विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी अजय कुमार साहू ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि  उनका संगठन पिछले 18 वर्षों से पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष कर रहा था ।  कहा कि सरकार के इस सकारात्मक फैसला ने विसंगति के शिकार प्रदेश के लगभग 60 हजार शिक्षकों कर्मचारियों के परिवार

एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए शिक्षक

जनों के होठों पर मुस्कान लाने काम किया है। बताया कि पुरानी पेंशन जीवन का आधार है। शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में इंद्रपाल विमल, अखिलेश कुमार यादव, राकेश कुमार, के अलावा सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने सरकार के इस कदम की सराहना की।


No comments:

Post a Comment