Pages

Saturday, June 1, 2024

तमंचे के साथ वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार

इस्ट्राग्राम पर युवक ने तमंच के साथ वायरल की थी फोटो

पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर शुरू कर दी थी तहकीकात

बांदा, के एस दुबे । अवैध असलहा लेकर दोस्त के साथ वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को बिसंडा थाना पुलिस ने धर दबोचा। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। वीडियो और फोटो वायरल होने के तत्काल बाद पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी थी। अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों

अपने दोस्त के साथ तमंचा लेकर वायरल की गई वीडियो

पर की जा रही कार्यवाही के तहत शनिवार को थाना कमासिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो व वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मालुम हो कि इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संज्ञान में आया था, जिसमें एक व्यक्ति अवैध तमंचा लहराते हुए दिख रहा था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच की। युवक की पहचान संजय कुमार पुत्र संतोष कुमार कुशवाहा निवासी
बिसंंडा थाना पुलिस की गिरफ्त में संजय कुमार

कछियनपुरवा थाना बिसंडा के रुप में हुई। शनिवार को पुलिस ने संजय को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक थाना बिसंडा रामरक्षा सिंह और कांस्टेबल जितेंद्र सिंह शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment