Pages

Saturday, June 1, 2024

दरोगा व कुक को एसपी ने दी भावभीनी विदाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की मौजूदगी में पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त एक दरोगा व एक कुक के विदाई समारोह में भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। शुक्रवार को राघव प्रेक्षागार में विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त दरोगा सुरेश कुमार राय व कुक शारदा प्रसाद को माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंटकर भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत्त हो रहे दरोगा व कुक तथा मौके पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी को नास्ता करवाकर मुंह मीठा कराया।

 दरोगा व कुक को विदाई देते एसपी आदि।

पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त दरोगा व कुक से कहा कि घर जाकर स्वास्थ्य का ध्यान रखें। निरन्तर व्यायाम करते रहें। अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को दिया है। वे समस्त पुलिस विभाग की ओर से सुखद जीवन व परिवार की तरक्की की कामना करते हैं। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ जयलाल व अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment