Pages

Wednesday, June 26, 2024

डीएम की चौखट पर ग्रामीणों का फूटा आक्रोश

नामजद हत्याभियुक्त को पुलिस ने एफआईआर से हटाया

बीस जून को खेत में पानी लगाने के विवाद में युवक पर हुआ था हमला, मौत

फतेहपुर, मो. शमशाद । सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गांव में छह दिन पूर्व खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट व धारदार हथियार से घायल युवक की उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। उधर पुलिस ने एक नामजद आरोपी को भी एफआईआर से हटा दिया। इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को लगते ही सभी का गुस्सा फूट पड़ा और डीएम की चौखट पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई। 

डीएम की चौखट पर रोते-बिखलते परिजन।

बताते चलें कि बीस जून को खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में चौफेरवा गांव के युवक पर करीब आधा दर्जन लोगों ने चाकुओं से प्रहार कर दिया था। घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जहां 25 जून को उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे। उनका आरोप था कि पुलिस ने चाकू से हमले की बात को एफआईआर में शामिल नहीं किया है। एक अभियुक्त का नाम एफआईआर से हटा दिया है। इसी के चलते परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी से शिकायत की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और अभियुक्तों को बचाने की कोशिश की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 


No comments:

Post a Comment