Pages

Thursday, June 27, 2024

मृत्यु प्रमाण पत्र को आपरेटर मांगता है रुपये

पहाड़ी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पहाड़ी ब्लॉक के प्राइवेट कम्प्यूटर आपरेटर राजकरन पर लोहदा गांव के लवकुश प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता का निधन 14 जून को हो गया है। मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को 18 जून से आवेदन लिए ब्लॉक के चक्कर लगा रहा है। बीडीओ दिनेश मिश्रा ने सचिव विनोद कुमार को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये हैं। कम्प्यूटर आपरेटर दो सौ रुपये के लिए प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा। गुरुवार को पीडित लवकुश मिश्र ने

 आरोप लगाता ग्रामीण।

बताया कि सचिव विनोद कुमार ने प्रमाण पत्र बनवाने का भरोसा दिया है। कम्प्यूटर आपरेटर राजकरन कार्यालय में कहा कि प्राइवेट आपरेटर है, दो सौ रुपये बिना प्रमाण पत्र नहीं बनाऊंगा। सचिव बना दें। ब्लाक कम्प्यूटर आपरेटर आम जनता से खुलेआम रुपये मांगता है। पीडित ने उच्चाधिकारियों समेत बीडीओ से आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


No comments:

Post a Comment