Pages

Tuesday, June 4, 2024

विवि कुलपति का नया खेल आया सामने

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आदिवासी मृतक छात्र मादेश जमरे मामले में आरोपी पूर्व डीन प्रो डीपी राय को विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन पद से हटा दिया था। नये डीन के बतौर एसपी मिश्रा को कार्यभार सौंपा था। किंतु छात्रों को शांत करने को ये खेल खेला गया था। आज आरोपी प्रो डीपी राय पुनः कृषि संकाय के डीन की कुर्सी पर फिर

 डीन ने फिर किया कब्जा।

कब्जा कर लिया। वर्तमान के डीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया। यहां तक कि मृतक छात्र के परिजनों को अभी तक कोई वित्तीय सहायता नहीं दी। आरोपियों को विश्वविद्यालय प्रशासन संरक्षण दे रहा है। छात्रों पर फेल करने का दबाव बनाकर ये खेल खेला जा रहा है।


No comments:

Post a Comment