Pages

Tuesday, June 25, 2024

छात्रा को आत्महत्या को उकसाने वाला गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी को जारी अभियान में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी की अगुवाई में दरोगा राजेन्द्र प्रसाद ने घर में घुसकर छेडछाड व पॉक्सो एक्ट वांछित विकास पुत्र प्रहलाद देवारी को गिरफ्तार किया। टीम में दरोगा राजेन्द्र प्रसाद व सिपाही मुकद्दर सिंह शामिल रहे।

 पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय की अगुवाई में दरोगा इन्द्रजीत गौतम ने आत्महत्या को प्रेरित करने वाले वांछित/नामजद रंगीलाल निषाद पुत्र द्वारिका प्रसाद निषाद कनभय मजरा परदवां को गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि इसकी छेडछाड की हरकतों से तंग आकर रविवार की शाम छह बजे नाबालिग बालिका ने आत्महत्या कर ली थी। टीम में दरोगा इन्द्रजीत गौतम, सिपाही राहुल पाण्डेय शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment