Pages

Sunday, June 23, 2024

हवन पूजन के बाद कन्या भोज और भंडारे का आयोजन आज

श्रीमद्भागवत कथा समापन के बाद हो रहा भव्य आयोजन

बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के कमासिन रोड मे आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का समापन होने के बाद सोमवार को हवन पूजन और कन्या भोज का आयोजन होगा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कस्वे के कमासिन रोड मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा के अन्तिम दिन कथा वाचक राम सनेही पाण्डेय कर्वी ने श्रद्धालुवो को

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु

रुकमिनी विवाह की कथा श्रवण कराया श्रोता डा राम प्रकाश मिश्रा व पत्नी सरोज मिश्रा रही हवन शान्ती एव विशाल भंडारा 24 जून को सम्पन्न होगा व्यवस्थापक डा महेन्द्र मिश्रा डा अरविन्द मिश्रा आनन्द मिश्रा सहित तमाम परिवार के लोग रहे भारी संख्या मे श्रदालुओं ने कथा का श्रवण किया। सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


No comments:

Post a Comment