Pages

Wednesday, June 26, 2024

सदस्यों ने प्रधान पद के लिए किया मतदान

फतेहपुर, मो. शमशाद । तेलियानी ब्लाक के ग्राम पंचायत भैरमपुर के ग्राम प्रधान अंशिता शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर हुए मतदान में सदस्यों ने कमल लोधी को प्रधान पद के लिए चुना। कमल सिंह लोधी को 6 मत मिले वहीं प्रतिद्वंदी रोहित पटेल को केवल दो मत मिले। बुधवार को तेलियानी विकास खंड के ग्राम पंचायत भैरमपुर के प्रधान पद की रिक्त सीट पर सदस्यों द्वारा बीडीओ राहुल मिश्रा, एडीओ पंचायत योगेंद्र सिंह, सचिव सुनील कुमार की देखरेख में मतदान किया गया जिसमें सदस्यों ने मतदान में प्रतिभाग करते हुए कमल सिंह लोधी को ग्राम प्रधान पद पर आसीन किया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में विजई प्रत्याशी कमल सिंह लोधी के पक्ष में 11 सदस्यीय ग्राम सभा के 6 सदस्यों ने अपने मत दिए जबकि निकटवर्ती प्रतिद्वंदी रोहित पटेल केवल दो मत ही प्राप्त कर सकें जबकि एक सदस्य

प्रधान पद पर आसीन होने वाले कमल सिंह लोधी का स्वागत करते साथी।

अनुपस्थित रहा। प्रत्याशियों के मतों को शून्य घोषित किया गया था। बतातें चलें कि ग्राम पंचायत भैरमपुर की प्रधान अंशिता शर्मा का चयन सरकारी सेवा में होने के कारण उन्होंने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से रिक्त पड़े पद की वजह से ग्राम की तमाम विकास योजनाएं लंबित थी। रिक्त पद की पूर्ति के लिए अस्थाई व्यवस्था के तहत सदस्यों में से ग्राम पद का चुनाव किया जाता है जो कि उप चुनाव की अधिसूचना तक ग्राम प्रधान के पद पर कार्य करता हैं। कमल सिंह लोधी के प्रधान पद पर आसीन होते ही ग्रामवासियों व समर्थको ने फूल मालाओं से लादकर व मिठाई खिलाकर जमकर स्वागत किया। इस मौके पर राज कुमारी, पुष्पा, रमाकांत पाल, जितेंद्र लोधी, जीवन प्रकाश, साहिल, महेश लोधी, अनिल लोधी, तेज़ सिंह आदि रहे।


No comments:

Post a Comment