Pages

Sunday, July 7, 2024

एक पेड़ अपनी मां के नाम के तहत बांटे 101 पौधे

अमौली/फतेहपुर, मो. शमशाद । परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुलखेड़ा में प्रधानमंत्री के विश्व पर्यावरण दिवस को समर्पित पर्यावरण संरक्षण के संकल्प की मुहिम एक पेड़ अपनी मां के नाम के तहत शिक्षक उमेश कुमार ने पौध वितरण एवं वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया। जहां खंड शिक्षाधिकारी कुंवर सिंह कमल एवं ग्राम विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि सुरेश त्रिपाठी ने विद्यालय में अध्यनरत बच्चों एवं अभिभावकों को 101 पौधे प्रदान किए। एक दर्जन पौधों का वृक्षारोपण भी किया गया। 

पौधरोपण करते लोग।

खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक की अपने निजी व्यय से इतनी सकारात्मक मुहिम चलाना अति महत्वपूर्ण है। विभाग के लिए गौरव की बात है और कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान को अमलीजामा पहनाते हुए जनपद की नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी के निर्देशानुसार इस अभियान में वृहद वृक्षारोपण कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक में सभी बच्चों से अपनी मां के साथ दी गई। पौध का वृक्षारोपण करने एवं संरक्षण की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज सोनकर, राजेश कुमार दीपा वर्मा लोकेंद्रनाथ विनोद कुमार सहित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment