Pages

Sunday, July 7, 2024

सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट में सुधांशु का चयन

फतेहपुर, मो. शमशाद । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट 2023 परीक्षा परिणाम में सुधांशु सिंह ने अपने प्रथम प्रयास में 233 वाँ स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। सुधांशु 16 जून 2024 को आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। परिणाम आते ही इनके ननिहाल बिन्दकी तहसील अन्तर्गत ग्राम बैरागीखेड़ा में खुशी की लहर छा गई। नाना

सीएपीएफ असिस्टेंट कमाडेंट के पद पर चयनित सुधांशु।

नारेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह (जेके पटेल) एवं माँ रेखा वर्मा के प्रोत्साहन आशीर्वाद ने लक्ष्य को भेदने में सफल किया। सुधांशु का कहना है कि मेरी इस सफलता में बड़े मामाजी अरविन्द कुमार आयुक्त आयकर, बड़ी मामी अमृता सिंह आयुक्त आयकर, छोटे मामाजी सतेन्द्र सिंह सेल्स टैक्स अधिकारी, मामी नीता वर्मा का श्रेय है। साथ ही मौसा सतीश कुमार, प्रोफे० डॉ० रंजीत सिंह, अमरेन्द्र कुमार वर्मा न्यायाधीश एवं सपरिवार की प्रेरणा से यह सफलता प्राप्त हुयी है। सुधांशु सशस्त्र बल में अपनी सेवाएं देकर देश की रक्षा करेंगे।


No comments:

Post a Comment