Pages

Tuesday, July 2, 2024

दो दम्पतियों में परिवार परामर्श केन्द्र ने कराई सुलह

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  । पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर सामाजिक रिश्तों को बचाने के प्रयास में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र ने आपसी पारिवारिक विवाद को समाप्त कराकर दो दम्पति में सुलह कराकर परिवार को टूटने से बचाया। मंगलवार को कोतवाली कर्वी के गोपालकुंज तरौंहा की श्रीमती आकांक्षा पुत्री जितेन्द्र करवरिया ने पति सिद्धार्थ उर्फ गोलू पुत्र रविशंकर शुक्ला देवरा थाना मऊ के खिलाफ दिये पत्र में कहा कि ससुरालीजन मारपीट, गाली-गलौज कर दहेज की मांग करते हैं। पुलिस अधीक्षक ने पत्र निस्तारण को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र भेजा। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी देवी, महिला सिपाही शिवांगनी श्रीवास्तव, महिला सिपाही मंजूलता ने शिकायत को सुन-समझकर दूसरे पक्ष को पुलिस कार्यालय बुलाया। दोनों पक्षों को भविष्य में आपस में विवाद न करने व पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। आपसी सुलह होने पर दम्पति ने तालमेल से रहने का भरोसा दिया।

 सुलह कराती पुलिस।

इसी क्रम में मऊ थाने के भट्ठा गांव की श्रीमती श्यामकली पत्नी सुभाषचन्द्र ने पति सुभाषचन्द्र पुत्र संतोष कुमार निवासी भट्ठा पर मारपीट व विवाद करने बाबत पत्र पुलिस अधीक्षक को सौंपा। पत्र निस्तारण को उन्होंने प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र भेजा। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी श्रीमती गुड्डी देवी, महिला सिपाही शिवांगनी श्रीवास्तव, महिला सिपाही मंजूलता ने शिकायत को सुन-समझकर दूसरे पक्ष को पुलिस कार्यालय बुलाया। दोनों पक्षों को समझाया। पीड़िता के पति के बाहर होने से फोन से वार्ता की। दोनों पक्षों को भविष्य में आपसी विवाद न करने व पारिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। आपसी सुलह होने पर दम्पत्ति ने तालमेल से रहने का भरोसा दिया। पीड़िता को सास के साथ ससुराल भेजा।


No comments:

Post a Comment