Pages

Sunday, July 7, 2024

आनलाइन हाजिरी का जारी रहेगा विरोध

सांसद को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने ऑनलाइन हाजिरी के विरोध का सिलसिला जारी रखने का ऐलान करते हुए सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल को सौंपे ज्ञापन में आर-पार की लडाई का ऐलान किया है। रविवार को अंतर्जनपदीय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय की अगुवाई में शिक्षकों ने सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मूलभूत सुविधाओं व मांगों पर विचार बाद ऑनलाइन हाजिरी का आदेश सार्थक हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ये व्यवस्था बेसिक शिक्षकों पर ही क्यों लागू हो रही है। पोर्टल पर हाजिरी कंट्रोल रूम से जांच क्या कम

 सांसद को ज्ञापन देते शिक्षक।

है। प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल तूफानी ने कहा कि शिक्षकों का कार्य क्षेत्र उनके निवास से 50 से 60 किमी दूरी पर हैं। इस दशा में एक ही समय पर पूरे सत्र प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हुए हाजिर होना संभव नहीं है। जिलाध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि जब तक हाफ सीएल, ईएल चिकित्सा व्यवस्था व सामूहिक बीमा की व्यवस्था नहीं होती, तब तक ऑनलाइन हाजिरी किसी दशा में मंजूर नहीं है। मौजूदा आदेश निरर्थक हैं। संगठन इस व्यवस्था का विरोध करता है। ज्ञापन देने में जिला महामंत्री बीके मिश्रा, मोतीलाल सिंह, प्रद्युम्न, नवनीत निगम, रामचरित मिश्र, सुंदरलाल, राजेश कुमार, परमानंद, राजाराम, रामबाबू प्रजापति, पवन प्यासी, कुशल सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment