Pages

Sunday, July 7, 2024

सीएम की घोषणा बाद भी भइयाराम को नहीं मिले एक नये

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पौधरोपण सप्ताह के सातवें दिन चित्रकूट के ट्री मैन के नाम से विख्यात 40 हजार पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले भइयाराम को साल पहनाकर पौधा भेंटकर सपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अनुज सिंह यादव ने सम्मानित किया। रविवार को प्रदेश कार्य समित सदस्य अनुज सिंह यादव ने कहा कि भइयाराम जैसे लोगों से समाज को सीख लेकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लेना चाहिये। बिना संसाधन के 40 हजार पौधों की सेवाकर भइयाराम ने अपना जीवन पौधों के नाम कर दिया, जो सम्मान भइयाराम को सरकार से मिलना चाहिये, वह सम्मान

 भइयाराम को सम्मानित करते सपा नेता।

इन्हें नहीं मिल सका। पिछली बार मुख्यमंत्री योगी चित्रकूट आये थे, तब भइयाराम को 4500 रुपये मासिक मानदेय देने की घोषणा की थी। आज तक उन्हें 45 पैसे तक नहीं मिले। ये सरकार पर्यावरण प्रेमियों को हताश व निराश करने वाली है। इस सरकार ने पिछली बार जितने पौधे लगाये थे, उनमें एक भी पौधा जिंदा नहीं बचा। सिर्फ कागजों में लाखों जिंदा दिखाकर पौधरोपण के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया है। आज जितने प्राकृतिक संसाधन हैं, उनमें सत्ता संरक्षित माफिया दोहन कर रहे हैं। चाहे वे नदियां हो, जंगल हों या पहाड़ हो। इस मौके पर पूर्व प्रधान राम प्रसाद वर्मा, रोहित यादव, कुलदीप आचार्य, गौतम वर्मा, सागर यादव, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment